पशु बांझपन को लेकर पशुपालन विभाग द्वारा लगाया गया शिविर

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड पशु चिकित्सालय में गुरुवार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय टू पशु बांझपन को लेकर शिविर का आयोजन किया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 25, 2025 6:56 PM

शिविर में पशुओं की निशुल्क जांच की रखी गयी थी व्यवस्था

पशुओं के रखरखाव की पशु चिकित्सक द्वारा दी गयी जानकारी

हलसी.प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड पशु चिकित्सालय में गुरुवार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय टू पशु बांझपन को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पशु बांझपन निवारण को लेकर निःशुल्क परामर्श और सुझाव के साथ शिविर में कई आवश्यक जानकारी पशुपालक को दिया गया. पशुपालकों द्वारा शिविर में अपने-अपने पशुओं के स्वास्थ्य की जांच भी करायी गयी. वहीं शिविर में विभिन्न प्रकार के विभिन्न रोगों से संबंधित दवा भी दिया गया. प्रखंड पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ रामानंद प्रसाद ने बताया कि शिविर में मिनरल मिक्सर, सिप्रोफ्लाक्सासिन टीजेड, लुगल्स आयोडीन 100 एमएल, विटामिन एडी थ्री एच इंजेक्शन, बुटफास्फान इंजेक्शन, मेट्रोनिडाजोल के सस्पेंशन आदि दवाइयां बांझपन से संबंधित पशुपालकों के बीच वितरण की गयी. उन्होंने बताया कि हलसी, कनैसी, धीरा, प्रेमडीहा एवं अन्य गांवों में पशु बांझपन का अधिक शिकायत मिल रही है. जिसको लेकर पशुओं को चिह्नित कर बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया. वहीं शिविरों के माध्यम से पशुपालकों के द्वार तक पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम (कृत्रिम गर्भाधान) की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. खास बात यह है कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में शिविर लगाकर पशुओं के बांझपन का निशुल्क उपचार किया जायेगा, साथ ही पशुपालकों को बांझपन से बचाव, संतुलित आहार, समय पर टीकाकरण और वैज्ञानिक देखभाल की जानकारी भी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है