पिपरिया में बाल विवाह मुक्त भारत के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान

हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के सहयोग से सौ दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत पिपरिया प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय वलीपुर एवं रामनगर में गुरुवार को जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 25, 2025 6:54 PM

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को दिलायी गयी शपथ

सूर्यगढ़ा. महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वावधान में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के सहयोग से सौ दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत पिपरिया प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय वलीपुर एवं रामनगर में गुरुवार को जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के विरुद्ध छात्राओं को जागरूक करना एवं उन्हें सशक्त बनाना रहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह प्रमुख प्रतिनिधि रामविलास शर्मा ने की. इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप है, जिसे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मिलकर समाप्त करना होगा. उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि यदि कहीं भी बाल विवाह की सूचना मिले तो निःसंकोच प्रशासन को जानकारी दें. उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन न केवल बाल विवाह रोकने की दिशा में कार्रवाई करेगा, बल्कि संबंधित बालिकाओं की शिक्षा और भविष्य की सुरक्षा की भी व्यवस्था सुनिश्चित करेगा. उन्होंने कहा कि बाल विवाह बालिका के संपूर्ण जीवन को गहराई से प्रभावित करता है और इसका दुष्प्रभाव लंबे समय तक बना रहता है. उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने चरित्र निर्माण एवं आत्मनिर्भरता के महत्व पर भी प्रकाश डाला. कार्यक्रम की शुरुआत संकल्प हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार द्वारा की गयी. उन्होंने बाल विवाह जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि भारत में लड़कियों की विवाह की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं लड़कों की 21 वर्ष निर्धारित है. इससे पूर्व विवाह करना कानूनन अपराध है. उन्होंने बाल विवाह एवं घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए उपलब्ध सहायता सेवाओं की जानकारी देते हुए सखी वन स्टॉप सेंटर एवं 181 महिला हेल्पलाइन की भूमिका पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में उपस्थित लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी ने कहा कि प्रगतिशील एवं सशक्त समाज के निर्माण के लिए बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में सभी की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है. उन्होंने शिकायत एवं सहायता के लिए 181 महिला हेल्पलाइन (महिलाओं के लिए), 1098 चाइल्डलाइन (बच्चों के लिए) तथा आपात स्थिति में 112 पुलिस सेवा से संपर्क करने की सलाह दी. कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित छात्राओं को बाल विवाह रोकथाम को लेकर सामूहिक रूप से शपथ दिलायी गयी तथा स्वच्छता प्रबंधन किट्स का वितरण किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं अनिता कुमारी, रीता कुमारी सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित रहीं.——————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है