जलकर में जहर डालकर मछलियों को नष्ट करने का आरोप
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक जलकर में असामाजिक तत्वों द्वारा जहर डालकर मछलियों को नष्ट किये जाने का गंभीर मामला सामने आया है
मछुआरों व ग्रामीणों ने सूर्यगढ़ा थाने में दिया सामूहिक आवेदन
सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक जलकर में असामाजिक तत्वों द्वारा जहर डालकर मछलियों को नष्ट किये जाने का गंभीर मामला सामने आया है. इस संबंध में जलकर से जुड़े दर्जनों मछुआरों एवं ग्रामीणों ने सूर्यगढ़ा थाना में सामूहिक आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. आवेदन में बताया गया है कि संबंधित जलकर की विधिवत बंदोबस्ती के बाद मछली पालन किया जा रहा था, जो पीड़ित परिवारों की आजीविका का मुख्य साधन है. आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा आपसी रंजिश एवं ईर्ष्या के कारण जलकर में जहर डाल दिया गया, जिससे हजारों रुपये की मछलियां मर गयी. घटना के बाद जलकर में मरी हुई मछलियां तैरती नजर आयी. पीड़ितों का कहना है कि इस घटना से उन्हें भारी आर्थिक क्षति हुई है और परिवार के भरण-पोषण पर संकट खड़ा हो गया है. मछुआरों ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने की धमकी दी गयी थी. इधर, सूर्यगढ़ा थाना पुलिस ने आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए मामले की जांच शुरू करने की बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
