दिव्यांगों ने विभिन्न समस्याओं पर संघर्ष करने का निर्णय लिया

जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के आश्वासन के बावजूद जिले के दिव्यांगों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 24, 2025 6:27 PM

लखीसराय. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के आश्वासन के बावजूद जिले के दिव्यांगों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित एनआइसी सभागार के परिसर में गुरुवार को दिव्यांग से जुड़ी संस्था बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसेबिलिटी स्थानीय शाखा के बैठक संपन्न हुई. नरेश चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, अंत्योदय योजना को लेकर संघर्ष करने के साथ-साथ संगठन विस्तार पर बल दिया गया. हर हाल में अपना हक लेने को लेकर अनवरत संघर्ष करते रहने का शपथ लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रमुख लोगों में जिला सचिव अरुण पासवान, सक्रिय सदस्यों में अशोक साहनी, रोशन कुमार, मो. अरमान, अमरेश कुमार, पिंकी कुमारी, मो. मुबारक, सुभाष, संजीत, मुकेश, रंजीत, अंजू कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है