बंशीपुर स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग
प्रखंड के युवा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता रौशन कुमार केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को एक पत्र भेजकर बंशीपुर स्टेशन पर कोरोना से पूर्व रूक रहे ट्रेनों के पुन: ठहराव बहाल करने की मांग की.
लखीसराय. प्रखंड के युवा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता रौशन कुमार केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को एक पत्र भेजकर बंशीपुर स्टेशन पर कोरोना से पूर्व रूक रहे ट्रेनों के पुन: ठहराव बहाल करने की मांग की. युवा नेता ने कहा कि दानापुर डिवीजन अंतर्गत किऊल-झाझा के बीच बंशीपुर स्टेशन चानन प्रखंड के प्रमुख स्टेशनों में से एक है तथा यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं व मजदूर व व्यापारी वर्ग के लिए लखीसराय व मननपर, जमुई की ओर यात्रा करते हैं, तथा लाखों रुपये का टिकट बिक्री होता है. वहीं कोरोना काल से पूर्व इस स्टेशन पर राजेंद्र नगर-हावड़ा एक्सप्रेस, टाटा-दानापुर सुपर एक्सप्रेस व धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव बंशीपुर स्टेशन पर होती थी लेकिन कोराना काल के बाद उक्त ट्रेनों का ठहराव इस स्टेशन पर अब तक बहाल नहीं हो पाया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. रौशन कुमार ने केंद्रीय मंत्री से उक्त ट्रेनों को ठहराव देने की मांग की, ताकि लोगों को आने-जाने में साहूलियत मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
