बरसात से पहले हो रही है शहर के नाले की साफ-सफाई

बरसात पूर्व शहर के मनसिंघा पइन समेत नाला की साफ सफाई की जा रही है.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 8:01 PM

लखीसराय. बरसात पूर्व शहर के मनसिंघा पइन समेत नाला की साफ सफाई की जा रही है. पिछले दो तीन दिनों से हो रही बारिश से शहर के विभिन्न मुहल्ले में कचरा आदि जमा हो गया है, जिसकी साफ-सफाई की जा रही है. एसपी आवास से कबैया थाना तक मनसिंघा पइन का साफ-सफाई किया जा रहा है. सफाई प्रवेक्षक जितेंद्र राउत ने बताया कि सिटी मैनेजर कुमार गौतम के आदेश पर मनसिंघा पइन के साथ-साथ शहर के नाला का भी साफ-सफाई किया जा रहा है, इसके साथ जिन वार्ड में नाला जाम के कारण कचरा फैला है, वहां भी साफ-सफाई लगातार की जा रही है. अभी तक चितरंजन रोड के साथ मुख्य सड़क का नाला की साफ-सफाई की जा रही है.

नाला का अतिक्रमण के कारण कहीं-कहीं हो रही परेशानी

मनसिंघा पइन पर अतिक्रमण के कारण कहीं कहीं नाला की साफ सफाई में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. बरसात पूर्व नाला की सफाई जरूरी हो जाता है. सफाई नहीं होने के कारण मुहल्ले में कचरा पसरने लगता है. शहर के मुख्य सड़क के पुरानी बाजार में नाला के पानी की निकासी के कारण नाला का पानी मुहल्ले में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होती है, सिर्फ विद्यापीठ चौक से लेकर थाना चौक तक पानी निकासी नहीं होने के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

बोले अधिकारी

नप के सिटी मैनेजर कुमार ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार बरसात पूर्व साफ-सफाई कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नल की साफ-सफाई किया जा रहा है. इसके अलावा मोहल्ले में भी साफ-सफाई का कार्य चल रहा है. साफ सफाई कार्य के लिए सभी वार्ड पार्षद को अपने-अपने मोहल्ले का साफ सफाई के लिए कुछ जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version