शिक्षक ने छात्राओं का बनाया आपत्तिजनक वीडिया, हंगामा
चौरा राजपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर घोघी में गुरुवार को एक शिक्षक द्वारा छात्राओं का आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो बनाने का मामला प्रकाश में आया है
-पीरीबाजार के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर घोघी का मामला -छात्राओं की शिकायत पर गुस्साए ग्रामीण पहुंचे विद्यालय -पुलिस ने आरोपी शिक्षक किसी तरह विद्यालय से निकाला बाहर पीरीबाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरा राजपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर घोघी में गुरुवार को एक शिक्षक द्वारा छात्राओं का आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो बनाने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय के वर्ग चार की कुछ छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक ओम प्रकाश रजक द्वारा आपत्तिजनक वीडियो एवं फोटो बनाया गया. जब छात्रों ने इसकी शिकायत अपने अभिभावक से की, जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में गुस्साए लोग विद्यालय पहुंच गये. जहां शिक्षक के साथ नोकझोंक होने लगी. तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना को भी दी गयी. मौके पर पहुंचकर थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने मामला शांत कराया तथा सारी जानकारी ली. वहीं छात्राओं द्वारा बताया कि शिक्षक द्वारा आपत्तिजनक वीडियो एवं फोटो लिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे शिक्षक पर विभाग को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आये दिन शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटना न हो. वहीं किसी तरह शिक्षक को पुलिस अपने कब्जे में लेकर विद्यालय से सुरक्षित निकाला. मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम को फोन किया गया तो उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया. जबकि मामले को लेकर पीरीबाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
