भाजपा के दिवंगत नेताओं के परिजन से मिल गिरिराज सिंह ने बंधाया ढांढस

भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष स्व गणेश सिंह व किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्व विश्वनाथ सिंह के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 11, 2026 10:30 PM

बड़हिया. भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष स्व गणेश सिंह व किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्व विश्वनाथ सिंह के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है. दोनों दिवंगत नेताओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने व शोक संतप्त परिवारों को संबल देने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और दुख की इस घड़ी में धैर्य व साहस बनाये रखने का ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि गणेश सिंह और विश्वनाथ सिंह भाजपा के समर्पित, कर्मठ व जमीनी कार्यकर्ता थे, जिन्होंने संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. केंद्रीय मंत्री ने दोनों नेताओं के सामाजिक व राजनीतिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका निधन न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिवारों को इस कठिन समय को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. इस अवसर पर भाजपा के कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.

श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत नेताओं को दी श्रद्धांजलि

बड़हिया.

नगर स्थित मोहन मार्केट के सभागार में भाजपा नगर मंडल की ओर से पूर्व नगर अध्यक्ष स्व गणेश सिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा स्व विश्वनाथ सिंह की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अमित कुमार ने की, जबकि मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष नरोत्तम कुमार ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत दोनों दिवंगत नेताओं के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर की गयी. वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि स्व गणेश सिंह और स्व विश्वनाथ सिंह ने संगठन के प्रति निस्वार्थ भाव से कार्य किया और अपने जीवन का प्रत्येक क्षण जनसेवा को समर्पित रखा. मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश युवा मोर्चा के मंत्री निशांत कुमार ने कहा कि दिवंगत नेताओं के विचार और संघर्ष आज की युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे उनके आदर्शों को आत्मसात कर संगठन को और अधिक सशक्त बनायें. श्रद्धांजलि सभा में पूर्व नगर अध्यक्ष राममुगरा सिंह, नगर अध्यक्ष अमित कुमार, जिला उपाध्यक्ष नरोत्तम कुमार, जिला मंत्री अमित कुमार, रामानुग्रह सिंह, उपेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, पप्पू सिंह, शालू सिंह, कुमुद झा, अंजनी कुमार, महेश कुमार सीपी, रमन जी, कमालधर, राजकुमार सिंह उर्फ भट्टू, लाला भैया, उमा सिंह, रामकुमार, आलोक कुमार, जितेंद्र कुमार, शशांक कुमार, विनीत कुमार, नलिनी अनिल द्विवेदी, जय कुमार, संजीव, राहुल कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार सहित अनेक वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकमत से दिवंगत नेताओं की स्मृति को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने और संगठन व समाज सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने का प्रण लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है