उरैन पैक्स अध्यक्ष पद सुबोध कुमार हुए काबिज
उरैन पैक्स अध्यक्ष पद सुबोध कुमार हुए काबिज
कजरा/सूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा. प्रखंड के उरैन पैक्स में सोमवार को हुए मतदान व व देर रात्रि मतगणना में सुबोध कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 589 मतों से पराजित कर पैक्स अध्यक्ष पद पर काबिज हुए. बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने बताया कि इस पंचायत में 3176 मतदाताओं में से 1317 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल चार सुबोध कुमार के अलावा कृष्ण कुमार, इंद्रजीत कुमार व अजय कुमार चुनाव मैदान थे. जिसमें सुबोध कुमार को 843, कृष्ण कुमार को 254, इंद्रजीत कुमार 133 व अजय कुमार को 08 मत प्राप्त किये. सदस्य पद पर पांच सामान्य सीट तथा एक एससी पद के लिए मतदान संपन्न हुआ. विदित हो नवंबर 2024 में होने वाले चुनाव न्यायालय के आदेश के कारण स्थगित कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
