एसपी ने चानन थाना का किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण के बाद एसपी ने बताया कि नये कानून की समीक्षा, लंबित कांड, कुर्की जब्ती, वारंट समीक्षा विधि व्यवस्था केस अनुसंधान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 21, 2025 7:06 PM

-सवा दो घंटे तक चानन थाना में रहकर सभी चीजों का बारीकी से किया निरीक्षण -शराब एवं बालू का अवैध कारोबार रोकने तथा नक्सलियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का पुलिसकर्मियों को दिया निर्देश चानन. जिला पुलिस कप्तान अजय कुमार के द्वारा शुक्रवार को चानन थाना का औचक निरीक्षण किया. अपराह्न लगभग चार बजे पुलिस अधीक्षक चानन थाना पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने थाना भवन में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां पुलिस पदाधिकारी से मिलकर उनका हाल जाना. एसपी ने सिरिस्ता, हाजत, थाना के बैरक आदि जगहों पर साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. एसपी ने करीब सवा दो घंटे तक थाने के विभिन्न पंजियों की जांच की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने दागी पंजी, अपराध पंजी, जेल से छूटे हुए अपराधियों की पंजी, चौकीदार परेड, केस डिस्पोजल, दैनिक की पंजी, ओडी पंजी, गुंडा पंजी, अपराध अनुसंधान पंजी सहित अन्य प्रकार के पंजियों का बारिकी से जांच कर थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद एसपी ने बताया कि नये कानून की समीक्षा, लंबित कांड, कुर्की जब्ती, वारंट समीक्षा विधि व्यवस्था केस अनुसंधान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि बालू के अवैध उत्खनन भंडारण एवं परिवहन को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है. इसके अलावे शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस को कड़ी हिदायत दी गयी है. उन्हें कहा गया है कि क्षेत्र में चिन्हित नक्सलियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. इसकी सूची तैयार की गयी है. अपराध पर नियंत्रण रखने को लेकर पुलिस को 24 घंटे तक गश्ती करने की बात कही. मौके पर एसपी ने कहा कि विगत नौ मार्च को भाकपा नेता स्व. अक्षय लाल दास की पत्नी की हत्या मामले में अनुसंधान चल रही है. बहुत जल्द मामले को सुलझाते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मौके पर चानन थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद, एसआई पूजा कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है