राजद नेता झींगन सिंह का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
राजद के वरिष्ठ नेता बड़हिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 निवासी झींगन सिंह का बुधवार को निधन हो गया.
बड़हिया. राजद के वरिष्ठ नेता बड़हिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 निवासी झींगन सिंह का बुधवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से सामाजिक एवं राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय थे. उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. झींगन सिंह अपने निर्भिक स्वभाव और स्पष्ट वक्तव्य के लिए जाने जाते थे. वे हर सुख-दुख में लोगों के साथ खड़े रहते थे. समाजसेवा में उनकी गहरी रुचि थी और वे आमजन की समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रहते थे. उनके निधन से समाज को एक ऐसी अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है. स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया. इस दुखद घड़ी में लोगों ने भगवान से प्रार्थना किया कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
