थाने में लगा जनता दरबार, विवाद का निपटारा

थाने में लगा जनता दरबार, विवाद का निपटारा

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 19, 2025 6:45 PM

सूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा थाना में राजस्व अधिकारी जय कुमार द्वारा जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई की गयी. जिसमें पूर्व के एक मामले का निष्पादन किया गया. जबकि तीन नये मामले में दोनों पक्षों को नोटिस भेज कर अगली तिथि में सुनवायी के दौरान कागजात के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. मौके पर उपस्थित राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार ने बताया कि यहां आयोजित जनता दरबार में सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पूरा गांव के रहने वाले स्व. गिरबल महतो के पुत्र उपेंद्र महतो बनाम स्व. बिपिन बिहारी दास के पुत्र अजीत कुमार सुधांशु के वाद का निष्पादन कर दिया गया. इधर, मानिकपुर थाना में राजस्व कर्मचारी दीपिका कुमारी द्वारा जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवायी की गयी. राजस्व कर्मचारी ने दो मामले का निष्पादन कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है