पटना ऐजी टीम ने लखीसराय को 8-0 से किया पराजित

एकतरफा मुकाबले में पटना ऐजी की टीम लखीसराय को 8-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 14, 2025 8:23 PM

स्व. बालदेव प्रसाद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पूल बी का खेला गया पहला क्वार्टर फाइनल

लखीसराय. स्थानीय केआरके मैदान में युवा फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे स्व. बालदेव प्रसाद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत बुधवार को पटना ऐजी की टीम का मुकाबला लखीसराय टीम से हुआ. इस एकतरफा मुकाबले में पटना ऐजी की टीम लखीसराय को 8-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. खेल के शुरुआत से ही पटना ऐजी की टीम ने अपना दबदबा बनाये रखा. जहां पहले हाफ में पटना ऐजी ने चार गोल कर बढ़त बना लिया था, वहीं दूसरे हाफ में अपनी गति को कायम रखते हुए चार और गोल कर मैच को 8-0 से अपने नाम करने में कामयाब रही. मैच समाप्ति के बाद चार गोल करने वाले पटना के युवराज को मैन आफ द मैच चुना गया. इससे पहले मुख्य अतिथि नप अध्यक्ष अरविंद पासवान एवं नप ईओ अमित कुमार के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया. मैच को मुख्य रेफरी संतोष कुमार कराया, जिन्हें सहयोग सहायक रेफरी मनीष कुमार, मुकेश रॉय व मोहन कुमार ने दिया. वहीं कमेंट्री कंचन कुमार केशरी कर रहे थे. मौके पर वार्ड पार्षद गौतम कुमार, मनोज शर्मा, धनंजय विभोर, कृष्णा चौधरी, राहुल कुमार, सूरज दास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है