होमगार्ड बहाली : 315 उम्मीदवार सफल घोषित

होमगार्ड बहाली के तीसरे दिन शनिवार को गांधी मैदान में स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गयी

By DHIRAJ KUMAR | May 4, 2025 12:23 AM

लखीसराय.

होमगार्ड बहाली के तीसरे दिन शनिवार को गांधी मैदान में स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गयी. जिसके लिए कुल 14 सौ उम्मीदवार का एडमिट कार्ड जारी किया गया था. जिसमें 1027 उम्मीदवार 16 सौ मीटर में दौड़ में भाग लिया. जिनमें 343 उम्मीदवार सफल घोषित किये ग़ये. वहीं लंबी एवं ऊंची कूद, गोला फेंक में 28 उम्मीदवार असफल रहे. जिस तरह कुल 315 उम्मीदवारों को मेधा सूची के लिए सफल घोषित किया गया. जिला कमांडेंट अखिलेश प्रसाद ठाकुर ने बताया कि रविवार को छुट्टी के दिन रहने के कारण बहाली नहीं ली जायेगी. 30 मई से बहाली प्रक्रिया शुरू की गयी है. वहीं एक मई को मजदूर दिवस होने के कारण दो मई को होमगार्ड की बहाली ली गयी. 30 मई को मेधा सूची के लिए 124 उम्मीदवार चयन हुआ. वहीं दो मई को 332 उम्मीदवार का मेधा सूची के चयनित घोषित हुआ. तीन मई को 315 उम्मीदवार चयनित किया गया. कुल मिलाकर तीन दिनों में 771 उम्मीदवार को मेधा सूची में लिया गया. जबकि इस जिला के लिए होमगार्ड के 123 रिक्त पद पर उम्मीदवार का चयन किया जाना है. श्री ठाकुर ने बताया मेधा सूची में शामिल उम्मीदवार की अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट में लिया जायेगा. समान अंक रहने पर उम्र अधिक रहने वाले को चयनित किया जायेगा. उम्र समान होगा तो मार्क्स के आधार पर चुना जायेगा. वहीं दोनों समान रहने पर हिंदी के अल्फाबेटिकल आधार पर उम्मीदवार को मेरिट लिस्ट में शामिल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है