डीएम व एसपी के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मियों ने लिया मतदाता शपथ लोकतंत्र की मजबूती एवं निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने हेतु किया मतदाता शपथ ग्रहण लखीसराय. 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के मौके पर जिला अंतर्गत लखीसराय संग्रहालय में इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “माई इंडिया, माई वोट” के अंतर्गत कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. इस दौरान सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा लोकतंत्र की मजबूती एवं निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने हेतु मतदाता शपथ ग्रहण की गयी. मौके पर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने लखीसराय जिले में अब तक सफलतापूर्वक निर्वाचन कार्य संपन्न कराये जाने हेतु सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन लोकतंत्र की आत्मा है तथा इसमें प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम के दौरान जिले में मतदाता जागरूकता अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने वाले लखीसराय जिले के स्वीप आइकॉन को नव पौध भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया. इस दौरान संग्रहालय परिसर में मतदाता जागरूकता को लेकर बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर डीएम, डीडीसी सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा सेल्फी लिया गया तथा लोगों को मतदान करने को लेकर संदेश दिया गया. इसके अलावा एसडीएम कार्यालय परिसर में एसडीएम प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में भी अधिकारियों व कर्मियों को मतदाता शपथ दिलाया गया. इधर, पुलिस लाइन में एसपी अवधेश दीक्षित ने पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों का लोकतंत्र की मजबूती को लेकर मतदाता शपथ दिलायी. ————————————- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बड़हिया में जागरूकता कार्यक्रम बड़हिया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को नगर परिषद कार्यालय बड़हिया में मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नप कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार ने की. इस अवसर पर उपस्थित कर्मियों एवं नागरिकों को लोकतंत्र की मजबूती को लेकर मतदाता शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में सभी ने शपथ ली कि वे भारत के जिम्मेदार नागरिक के रूप में लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. साथ ही धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना प्रत्येक चुनाव में मतदान करने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर ईओ रवि कुमार ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक मतदाता की अहम भूमिका होती है. एक सही और बेहतर जनप्रतिनिधि का चुनाव देश व राज्य के भविष्य की दिशा तय करता है. उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और यहां की बड़ी आबादी युवा वर्ग की है, इसलिए 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही युवाओं का यह दायित्व बनता है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करायें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभायें. इसी क्रम में बड़हिया प्रखंड के सभी बीएलओ सेंटर सहित विभिन्न सरकारी एवं निजी कार्यालयों में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये, जहां अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को मतदाता शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
