गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ”संडे ऑन साइकलिंग” अभियान के तहत 16वीं वाहिनी ने निकाली साइकिल रैली
कजरा. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 16वीं वाहिनी द्वारा रविवार को ”संडे ऑन साइकलिंग” अभियान के तहत क्षेत्र में एक विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया गया. यह अभियान 16वीं वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के दिशा-निर्देशों पर चलाया गया. इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और आगामी गणतंत्र दिवस के उत्सव को सामुदायिक स्तर पर मनाना था. निरीक्षक (सामान्य) पंकज कुमार के नेतृत्व में ”डी” कंपनी कजरा द्वारा आयोजित यह साइकिलिंग अभियान कार्यक्षेत्र के कई महत्वपूर्ण गांवों से होकर गुजरा. रैली में शामिल जवानों और स्थानीय लोगों ने नरोत्तमपुर, नैना बगीचा, अरमा और कजरा बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक जवानों का स्वागत किया और कार्यक्रम की सराहना की. इस साइकिलिंग अभियान की सबसे खास बात इसमें स्थानीय बच्चों की भागीदारी रही. निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में समवाय के अधिकतम कर्मियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण बच्चों ने भी हिस्सा लिया. बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था, जो जवानों के साथ कदम से कदम (या कहें पैडल से पैडल) मिलाकर चल रहे थे. निरीक्षक पंकज कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के गणतंत्र दिवस को भव्य रूप से मनाने और आम जनमानस में शारीरिक फिटनेस व स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए इस अभियान की रूपरेखा तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि फिट रहकर ही हम देश की सेवा में बेहतर योगदान दे सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान एसएसबी के अन्य अधिकारी, जवान और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे. अभियान के सफल समापन पर ग्रामीणों ने एसएसबी के इस सामाजिक जुड़ाव की प्रशंसा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
