पीरीबाजार. मां शारदे की पूजा और विसर्जन उत्सव को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर शनिवार को पीरीबाजार थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और शांति बनाए रखने की अपील की.
अफवाहों व अश्लील गाने पर रहेगी पैनी नजर
थानाध्यक्ष रोहित कुमार के नेतृत्व में निकले इस फ्लैग मार्च में पुलिस बल के जवानों ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. पुलिस ने पूजा समितियों और स्थानीय लोगों से स्पष्ट रूप से कहा कि उत्सव के दौरान किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. साथ ही, प्रशासन ने सख्त हिदायत दी है कि पूजा पंडालों या विसर्जन के दौरान अश्लील गीतों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
इस फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष के साथ ही पुलिस पदाधिकारी प्रेम कुमार, सुबोध चौधरी समेत दर्जनों पुलिस कर्मी और सशस्त्र बल शामिल थे. पुलिस की इस सक्रियता से असामाजिक तत्वों में हड़कंप है, वहीं आम नागरिकों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
