गायन प्रतियोगिता में आर्य दिवाकर बने विजेता

गायन प्रतियोगिता में आर्य दिवाकर बने विजेता

सरस्वती पूजा के अवसर पर सुरों का संग्राम: पटना, भागलपुर व मुंगेर के प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति, मुख्य अतिथि ने किया पुरस्कृत

मेदनीचौकी. सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बंशीपुर में भव्य गायन प्रतियोगिता (सिंगिंग कंपीटीशन) का आयोजन किया गया. सरस्वती पूजा युवा संघ समिति बंशीपुर के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के कलाकारों ने अपनी गायकी से समां बांध दिया.

चार जिलों के प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

समिति के सचिव दीपक कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्थानीय स्तर के अलावा पटना, भागलपुर, मुंगेर व लखीसराय से आए अनेक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में निर्णायक (जज) की भूमिका नौवां गढ़ी के परमानंदजी परोपकारी व मेदनीचौकी के शिक्षक जागेश्वर प्रसाद ने निभायी. जजों ने गायकी की बारीकियों, सुर व ताल के आधार पर विजेताओं का चयन किया.

आर्य दिवाकर को मिला प्रथम स्थान

कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच मेदनीचौकी निवासी भारत भूषण के पुत्र आर्य दिवाकर ने अपनी सुरीली आवाज के दम पर प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं, हेमजापुर के सचिन कुमार द्वितीय व पटना के अनिल कुमार तृतीय स्थान पर रहे.

पुरस्कार व नकद देकर किया सम्मानित

विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सकलदेव बिंद द्वारा मेडल, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. सम्मान के साथ-साथ विजेताओं को नकद राशि भी प्रदान की गयी. प्रथम स्थान पाने वाले आर्य दिवाकर को 2500 रुपये, द्वितीय स्थान पर रहे सचिन कुमार को 2100 रुपये, तृतीय स्थान पर रहने वाले अनिल कुमार को 1500 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया.

आयोजन समिति का रहा सराहनीय योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष शिवम कुमार सहित सदस्य कुंदन कुमार, रितेश, छोटू, सूरज, राहुल, रंजीत, रामपाल और रवि का महत्वपूर्ण योगदान रहा. देर शाम तक चले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का स्थानीय ग्रामीणों ने भरपूर आनंद उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Rajeev Murarai Sinha Sinha

Rajeev Murarai Sinha Sinha is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >