किऊल नदी में डूबने से मुंगेर के 14 वर्षीय किशोर की मौत
. प्रखंड के मेदनीचौकी बाजार के समीप बंशीपुर हनुमान मंदिर घाट स्थित किऊल नदी में डूबने से शनिवार को एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी.
सूर्यगढ़ा. प्रखंड के मेदनीचौकी बाजार के समीप बंशीपुर हनुमान मंदिर घाट स्थित किऊल नदी में डूबने से शनिवार को एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. शनिवार अपराह्न करीब दो बजे किशोर का शव नदी से निकाल गया. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि मृतक किशोर की पहचान मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र के गांधी टोला के रहने वाले अमोद कुमार के 14 वर्षीय पुत्र हर्ष रंजन के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक, किशोर खावा चंद्रटोला गांव स्थित अपने ननिहाल आया हुआ था. उसके नाना स्व चंद्रशेखर गोपाल चौकीदार थे. शनिवार की पूर्वाह्न करीब 11 बजे स्नान के क्रम में किशोर बंशीपुर बजरंगबली घाट में किऊल नदी के गहरे पानी में चला गया और पानी में डूब गया. करीब तीन घंटे की खोजबीन के बाद नदी से किशोर का शव निकाला गया. थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि बंशीपुर बजरंगबली घाट में नदी में डूबने से किशोर की मौत हो गयी. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
