बंद कमरे में बिजली के तार से झूल गया युवक, मौत
बंद कमरे में बिजली के तार से झूल गया युवक, मौत
सनसनी: सुबह दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे परिजन, तो फंदे से लटका मिला सुमित
लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में बुधवार की रात एक युवक ने अपने ही कमरे में बिजली के तार का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान पिकू सिंह के 19 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में की गई है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुमित बुधवार की रात अपने कमरे में सोने गया था. गुरुवार की सुबह जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला, तो पिता पिकू सिंह उसे उठाने के लिए गए. बार-बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई. ग्रामीणों के सहयोग से जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर सुमित का शव बिजली के तार से बने फंदे से लटका मिला. सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर कब्जे में लिया. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक के पिता सदर अस्पताल में ही कार्यरत हैं, जबकि उसका बड़ा भाई बाहर रहकर नौकरी करता है.——-
प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है. मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है. कॉल डिटेल खंगाली जा रही है. ताकि मौत की वजह का पता लगाया जा सके. परिजनों की ओर से आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.– सुनील सहनी,
टाउन थानाध्यक्षडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
