Bihar News: लखीसराय में सड़क हादसे में युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने विधायक की गाड़ी का शीशा फोड़ा

Bihar News: लखीसराय में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. एंबुलेंस समय पर नहीं मिलने की शिकायत को लेकर लोगों का गुस्सा दिखा. गुस्साए लोगों ने विधायक की गाड़ी का शीशा भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 11, 2025 9:10 PM

Bihar News: लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित कोली नहर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान शेखपुरा जिला के चेवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत अस्थामा गांव निवासी गोरे मांझी के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में पहचान हुई है.  दुर्घटना के बाद लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी. समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान सिकंदरा विधायक की गाड़ी का शीशा भी लोगों ने तोड़ दिया.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

 बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से हलसी थाना एवं डायल टीम 112 को सूचना दी. सूचना मिलते ही डायल टीम 112 एवं हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार एसआई रंजीत रंजन, सौरभ सुमन, रोहित कुमार एवं अन्य पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लिया.

ALSO READ: Election Express: लखीसराय में बालू उठाव के कारण मौत से लोग तबाह? चौपाल में जनता ने घेरा, नेताओं में हुई तीखी बहस

घटना के बारे में ग्रामीण बोले…

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक कुंदन कुमार कैंदी की तरफ से आ रहा था. तभी कोली नहर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना के करीब आधा घंटे बाद डायल 112 की टीम एवं हलसी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसकी जानकारी हलसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी एंबुलेंस के लिए सूचना दी गयी, लेकिन एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने उग्र होकर हंगामा भी किया. हंगामा के दौरान सिकंदरा-विधायक प्रफुल्ल मांझी के वाहन का शीशा भी तोड़ दिया गया.

थानाध्यक्ष बोले…

हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने पहुंचते ही विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. युवक की पहचान करते हुए उनके परिवार जनों को भी सूचना दी गयी.

अस्पताल के प्रभारी बोले

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी के प्रभारी राजेश रंजन भारती ने कहा कि जानकारी मिलने के बाद एंबुलेंस भेजा गया, लेकिन जानकारी मिली कि युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. जिसको लेकर शव वाहन के लिए सदर अस्पताल सूचना भेज दिया गया. एंबुलेंस का उपयोग इलाज के लिए किया जाता है.