सामाजिक बुराइयों को दूर करने से ही समाज में जगेगी नयी चेतना: मंत्री

चंद्रवंशी मिलन सह अभिनंदन समारोह का आयोजित किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 10, 2026 6:55 PM

मंत्री ने समाज के युवाओं से नशा मुक्ति का आग्रह कर परिवार को सुदृढ़ बनाने और शिक्षा का अलख जगाने की अपील

नया बाजार दालपट्टी स्थित सम्राट अशोक भवन में आयोजित हुआ चंद्रवंशी मिलन सह अभिनंदन समारोह

कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समाज के लोगों ने किया शिरकत

लखीसराय. शहर के नया बाजार दालपट्टी स्थित सम्राट अशोक भवन में चंद्रवंशी परिवार के बैनर तले चंद्रवंशी मिलन सह अभिनंदन समारोह का आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद चंद्रवंशी ने किया, जबकि मदन कुमार व शैलेंद्र कुमार दिनकर ने मंच संचालन की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के सहकारिता सह वन पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रमोद कुमार चंद्रवंशी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के आप्त सचिव सुबोध कुमार सिंह, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता राजीव रंजन, पूर्व नप उपाध्यक्ष प्रो सुनील कुमार, चंद्रवंशी हिस्सेदारी भागीदारी के राष्ट्रीय संयोजक देवेंद्र राम चंदवंशी, उपाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष राजकुमार चंद्रवंशी, बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह, एबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रवंशी, सेवानिवृत्त जिला जज एके सिंह अशोक, अशोक चंद्रवंशी, रणधीर कुमार, चुन्नू सिंह चंद्रवंशी, डॉ संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत मगध के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. इसके बाद आंगतुक अतिथियों को समाज के लोगों ने फूल माला पहनाकर चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया. जबकि मंजु भारती व मसूदन भारती टीम द्वारा मंत्री के आगमन स्वागत गीत की प्रस्तुति दी. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते मंत्री डॉ प्रमोद चंद्रवंशी ने समाज के युवाओं से नशा मुक्ति का आग्रह कर परिवार को सुदृढ़ बनाने और शिक्षा का अलख जगाने की अपील की. मंत्री ने कहा कि समाज की एकता को सुदृढ़ करने के साथ ही सामाजिक बुराइयों को दूर करने से ही समाज में नयी चेतना जगेगी. आप्त सचिव सुबोध कुमार ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दें, ताकि वे अपने अधिकार को जाने. वहीं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता राजीव रंजन ने चमकते सूरज के समान समाज के होनहारों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी तथा कहाकि समाज का इतिहास अति उज्जवल है. चंद्रवंशी समाज में जागरूकता आयी है और समाज आगे बढ़ रहा है. प्रो सुनील कुमार ने सामाजिक एकता पर जोर देते कहा कि समाज तभी आगे बढ़ेगा, जबतक हमलोग एक हैं, अगर बिखरेंगे तो कोई और अपना समाज का हिस्सा ले लेगा. देवेंद्र राम चंद्रवंशी ने कहा कि सामाजिक एकता ही नतीजा है कि अब सभी राजनीतिक पार्टियां चंद्रवंशी समाज को अपने पाले में लाना चाह रही है.

इन्होंने किया शिरकत

ललित नारायण सिंह, घनश्याम चंद्रवंशी, महेश चंद्रवंशी, पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र कुमार व चंदन कुमार, महेंद्र चंद्रवंशी, उदय कुमार चंद्रवंशी, मकेश्वर चंद्रवंशी, अजय चंद्रवंशी, कामदेव राम, सुनील चंद्रवंशी, अमरजीत कुमार, विजय राम, संजीत कुमार, भरत चंद्रवंशी, अमरजीत कुमार विक्रम कुमार, जरासंध, जयप्रकाश राम, डॉ रवि रौशन, अरविंद राम, बहादुर राम, पवन कुमार, नरेश राम, पिंकू राम सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है