बीजों पर मिलने वाले अनुदान के लिए आवेदन प्रक्रिया की दी जानकारी

प्रखंड कृषि कार्यालय में कृषि विभाग के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव अभियान सह कृषि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 30, 2025 7:41 PM

चानन

. प्रखंड कृषि कार्यालय में कृषि विभाग के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव अभियान सह कृषि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष देवकीनंदन मंडल, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मोनिका सिन्हा, बीस सूत्री उपाध्यक्ष उमेश महतो सहित अन्य पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत सिंह ने खरीफ फसल बुवाई के लिए प्रखंड को आवंटित धान, मक्का, दलहन तथा मोटे अनाज ढैंचा आदि बीज पर मिलने वाला अनुदान बीज प्राप्ति करने के लिए दिये जाने वाले आवेदन की प्रक्रिया को विस्तार से बताया. वहीं प्रभारी बीडीओ के द्वारा कृषि संबंधित कई यंत्रों के बारे में बताया गया. उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक तरीके से खेती करने पर आप अपने फसलों को ज्यादा उपज ले सकते हैं. इसके अलावे अन्य कई अन्य जानकारियां दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है