profilePicture

नहीं हो पाया तीन व चार नंबर प्लेटफार्म की ऊंचाई का कार्य पूरा

किऊल प्लेटफार्म संख्या तीन एवं चार की ऊंचाई कार्य को बंद कर दिया गया है.

By MD. TAZIM | March 11, 2025 6:40 PM
an image

किऊल जंक्शन के प्लेटफार्म तीन व चार के पूर्वी और पश्चिमी छोर का कुछ हिस्से ही हो पाया है ऊंचा

प्लेटफार्म की ऊंचाई नहीं होने के कारण यात्रियों को होती है परेशानी

लखीसराय. किऊल प्लेटफार्म संख्या तीन एवं चार की ऊंचाई कार्य को बंद कर दिया गया है. प्लेटफार्म संख्या तीन एवं चार की पूर्वी भाग में जीआरपी व आरपीएफ थाना से पहले एवं पश्चिमी भाग में पूछताछ कार्यालय से पहले तक ऊंचा कर कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है. जबकि तीन एवं चार नंबर प्लेटफार्म की पूर्वी से पश्चिमी छोर तक किया जाना है. प्लेटफार्म की ऊंचाई पिछले साल से शुरू किया गया है, लेकिन ऊंचाई का कार्य काफी धीमी गति से होने के कारण काफी विलंब होने के कारण स्थानीय यात्रियों में असंतोष पैदा हो रहा है.

प्लेटफार्म की पर्याप्त ऊंचाई नहीं रहने के कारण कई बार हो चुकी है दुर्घटना

प्लेटफार्म संख्या तीन एवं चार की ऊंचाई पर्याप्त नहीं होने के कारण कई बार यात्री दुर्घटनाग्रस्त हो गये हैं. प्लेटफार्म नीचा रहने से खासकर महिला यात्रियों को अधिक परेशानी होती है. महिलाओं को ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. कभी कभी ट्रेन खुल जाने पर महिला यात्री कई बार ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में दुर्घटना का शिकार हो चुकी है. प्लेटफॉर्म की ऊंचाई को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा डीआरएम एवं जोन के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. एक सदी के बाद जब प्लेटफार्म की ऊंचाई शुरू भी हुआ तो कार्य इतना धीमा से हो रहा है कि ऊंचाई का कार्य कब पूरा होगा यह कहा नहीं जा सकता है.

प्लेटफार्म संख्या तीन एवं चार पर है रेल का सभी कार्यालय

बता दें कि प्लेटफार्म संख्या तीन एवं चार पर ही सभी कार्यालय अवस्थित है. जिससे कि प्लेटफार्म की ऊंचाई करने पर सभी कार्यालय नीचे हो जायेगा. इससे कार्यालय कर्मी को असुविधा हो सकती है. कार्यालय के दोनो छोर को सबसे पहले ऊंचा किया जायेगा. जिसके बाद सभी ऑफिस के सामने प्लेटफार्म की ऊंचाई की जायेगी. जिससे कि कार्यालय कर्मी को अधिक परेशानी नहीं हो. प्लेटफार्म से बाहर स्टेशन परिसर में बुकिंग कार्यालय एवं जीआरपी थाना को छोड़कर शेष सभी कार्यालय प्लेटफार्म संख्या तीन एवं चार पर ही है. इन दोनों प्लेटफार्म छोड़कर अप के शेष एक, दो एवं डाउन के पांच छह, सात एवं आठ नंबर प्लेटफार्म की ऊंचाई सही है.

बोले अधिकारी

किऊल जंक्शन के एईएन राकेश कुमार ने बताया कि किऊल जंक्शन के तीन व चार नंबर प्लेटफार्म की ऊंचाई का कार्य किया जा रहा है. प्लेटफार्म नंबर तीन एवं चार स्थित कार्यालय जाने के लिए सीढ़ी बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कार्य थोड़ी धीमी गति से किया जा रहा है. जिसके कारण विलंब हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version