22 ग्राम कचहरी सचिव को मिला नियुक्ति पत्र

जिले में कुल 29 ग्राम कचहरी सचिव पद रिक्त हैं.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 11, 2025 7:40 PM

-22 पंचायत में नियुक्त किये गये नये ग्राम कचहरी सचिव -सरपंच के द्वारा ग्राम कचहरी सचिव को दिया गया नियुक्ति पत्र लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शुक्रवार को ग्राम कचहरी सचिव के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण सरपंच द्वारा किया गया. शुक्रवार को कल 29 ग्राम कचहरी सचिव को नियुक्ति पत्र दिया जाना था, लेकिन अनुपस्थित एवं तकनीक कारण से सिर्फ 22 पंचायत के सरपंच के द्वारा ग्राम कचहरी सचिव को नियुक्त पत्र दिया गया है. डीआरडीए के डायरेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि नियोजन समिति के अध्यक्ष सरपंच के द्वारा ही नियुक्ति पत्र ग्राम कचहरी सचिव को दिया गया है. जिले में कुल 29 ग्राम कचहरी सचिव पद रिक्त हैं. इसमें शुक्रवार को 22 ग्राम कचहरी सचिव को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है. शेष सात ग्राम कचहरी सचिव को अगली तिथि निर्धारित कर उन्हें नियुक्त पत्र सरपंच द्वारा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है