सशस्त्र सीमा बल द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

सशस्त्र सीमा बल द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 20, 2025 7:09 PM

कजरा. सशस्त्र सीमा बल 16वीं वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के निर्देश पर गुरुवार को ‘डी’ कंपनी नरोत्तमपुर कजरा द्वारा सहायक कमांडेंट मनु सिंह बेनिवाल के नेतृत्व में लखीसराय जिले के कजरा क्षेत्र स्थित नक्सल प्रभावित गांव कानीमोह में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सशस्त्र सीमा बल के चिकित्सा अधिकारी मनीष कुमार खंडेलवाल, सहायक कमांडेंट द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गयी तथा उन्हें परामर्श दिया गया. साथ ही आवश्यकतानुसार दवा भी उपलब्ध करायी गयी. स्वास्थ्य शिविर में कानीमोह एवं शीतला कोड़ासी गांव के लगभग 60 से 70 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि वे लोग अपने आसपास साफ-सफाई रखें, गंदगी न फैलाएं, अगर आपके आसपास गंदगी नहीं होगी तो बीमारियां कम होंगी. उक्त चिकित्सा शिविर में एसएसबी के निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, मुख्य आरक्षी सोना कुमार सिंह एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित हो सहयोग कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है