झपानी में बांस के बगीचे में लगी आग, दमकल से आग पर पाया काबू

बांस के बगीचे में फैली आग पर किसी तरह दमकल कर्मी काबू पाया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 4, 2025 7:12 PM

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत झपानी गांव में बांस के बगीचे में अज्ञात कारणों से शुक्रवार को आग लग गयी. पीड़ित किसान अजीत कुमार ने बताया कि उसके एनएच 80 सड़क सटे बांस के बगीचे में आग लग गयी है. आग की जानकारी मिलते ही तुरंत 112 पर डायल कर आग की सूचना दी गयी. सूचना पर प्रशासन द्वारा दमकल भेजा गया. जिससे बांस के बगीचे में फैली आग पर किसी तरह दमकल कर्मी काबू पाया और इस तपती धूप व पछुआ हवा के मौसम में आग को फैलने से बचाया गया. बताया गया कि अभी पके हुए गेहूं की कटनी भी शुरू है. आस-पास आग की चिंगारी फैलने से बड़ी अनहोनी होने से बचाव हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है