जिला विधिज्ञ संघ का 24 को होगा चुनाव
जिला विधिज्ञ संघ के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है
पहले दिन पांच अधिवक्ताओं ने लिया नामांकन प्रपत्र, दो ने किया नामांकन 13 जनवरी तक किया जायेगा नामांकन, 14 जनवरी को होगी संवीक्षा लखीसराय जिला विधिज्ञ संघ के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन सहायक निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि पहले दिन कुल पांच सदस्यों ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया है. जिसमें महासचिव पद के लिए राजेश कुमार, संयुक्त पद के लिए अनंत कुमार एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन अधिवक्ता ज्ञानचंद आर्य, सुभाष चंद्र निराला एवं महेंद्र प्रसाद शामिल हैं. जिसमें से ज्ञानचंद आर्य एवं सुभाष चंद्र निराला ने कोषाध्यक्ष पद के लिए अपना अपना नामांकन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी अमरनाथ के पास समर्पित किया है. उन्होंने बताया कि आगामी 13 जनवरी के तीन बजे तक नामांकन प्रपत्र लिया जायेगा एवं 14 जनवरी को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी. जांचोपरांत अंतिम रूप से प्रत्याशियों की सूची विभिन्न पदों के लिए जारी की जायेगी. वहीं 15 जनवरी को नामांकन वापसी करने की तिथि रखी गयी है. उसी दिन संध्या पांच बजे अंतिम रूप से प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी. जिसके बाद 24 जनवरी को मतदान संध्या तीन बजे तक संपन्न होगा और उसी दिन मतगणना के पश्चात परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिन पदों के लिए चुनाव होना है, उसमें अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, अंकेक्षक के एक-एक पद, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव के तीन-तीन पद, कार्यकारिणी के लिए नौ एवं सामान्य सदस्य के लिए पांच हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
