10 लाख रुपये ठगी की प्राथमिकी

10 लाख रुपये ठगी की प्राथमिकी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 17, 2025 12:21 AM

लखीसराय. कवैया थाना में एक युवक पर 10 लाख रुपये ठगी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी. मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार शहर के नगर परिषद क्षेत्र के लाली पहाड़ी जयनगर वार्ड संख्या 33 निवासी कुंदन कुमार कवैया थाना में आवेदन देकर पचना रोड सब्जी मंडी के समीप निवासी शमीद अहमद के पुत्र कासिम अहमद पर 10 लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाया. कुंदन कुमार ने कहा कि आरोपी छह महीने में लौटाने की बात बोलकर 10 लाख रुपये बैंक अकाएंट के माध्यम से लिया लेकिन जब छह माह बीतने के बाद राशि की मांग गयी तो, उसके द्वारा टाल-मटोल किये जाने लगा. आवेदक ने कहा कि आरोपी पेशेवर ठग है और उसके खिलाफ एक और मामला थाना में आया हुआ है, इसके अलावा दो अन्य लोगों से भी ठगी का आरोप है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है