कुर्की से भयभीत होकर अभियुक्त ने किया आत्मसमर्पण

कुर्की से भयभीत होकर अभियुक्त ने किया आत्मसमर्पण

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 16, 2025 6:32 PM

प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा. थानाध्यक्ष भगवान राम एवं प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रचित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में रविवार के अपराह्न में पुलिस ने प्रखंड के मोहम्मदपुर पंचायत के खेमतरनी स्थान गांव में हत्या के मामले में फरार चल रहे दो सहोदर भाई के घर कुर्की जब्ती करने पहुंची. पुलिस द्वारा अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती की जा रही थी. तभी पुलिस को सूचना मिली कि हत्या मामले में दोनों फरार अभियुक्त जमुई जिले के मलयपुर थाना में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई रोक दी. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि एक नवंबर 2024 को खेमतरनी स्थान गांव में खेत में काम कर रहे इसी गांव के रहने वाले सिंघेश्वर यादव के पुत्र रवि राजकुमार की कुछ लोगों द्वारा पीट कर हत्या कर दी गयी थी. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 304/24 के तहत 15 लोग नामजद हैं. हत्या मामले में नामजद दो अभियुक्त खेमतरनी स्थान गांव के रहने वाले उपेंद्र यादव के दो पुत्र सिंटू कुमार एवं रुदल यादव घटना के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस लगातार उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी. कुछ दिन पूर्व उनके घर इश्तिहार भी चिपकाया गया था. रविवार को अपराह्न चार बजे दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती कर रही थी. पुलिस की दबिश के कारण दोनों अभियुक्तों ने मलयपुर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. बाद में वहां से दोनों अभियुक्तों को सूर्यगढ़ा थाना लाया गया. सोमवार को पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है