बिजली विभाग की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान

रघुनंदन बीघा गांव में कनीय अभियंता अनुराग प्रियम के नेतृत्व में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा हलसी के मानव बल कृष्ण नंदन कुमार, राजेश कुमार एवं सौरभ कुमार के द्वारा विद्युत चोरी करने वाले लोगों के विरुद्ध छापेमारी किया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 19, 2025 6:59 PM

बिजली चोरी करने वाले लोगों पर प्राथमिक दर्ज हलसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनंदन बीघा गांव में बिजली चोरी करने वाले लोगों को विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान मंगलवार को रघुनंदन बीघा गांव में कनीय अभियंता अनुराग प्रियम के नेतृत्व में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा हलसी के मानव बल कृष्ण नंदन कुमार, राजेश कुमार एवं सौरभ कुमार के द्वारा विद्युत चोरी करने वाले लोगों के विरुद्ध छापेमारी किया गया. वहीं आठ लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गणेश मिस्त्री के पुत्र नीरज शर्मा, स्व. गुलेश्वर महतो के पुत्र उपेंद्र महतो, स्व. जहूरी माता के पुत्र तेतर महतो, स्व. भागीरथ महतो के पत्नी दरेशा देवी, स्व. रामेश्वर माता के पुत्र कुंजलाल महतो, महेंद्र महतो के पत्नी उषा देवी एवं रामचरण राम के पुत्र ललटू कुमार प्राथमिकी दर्ज किया गया है एवं जुर्माना लगाया गया है. कनीय अभियंता अनुराग प्रियम ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बिजली चोरी के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है