सूर्यगढ़ा. नगर परिषद सूर्यगढ़ा के वार्ड संख्या 14 में श्रीश्री 108 नवयुवक छात्र संघ सरस्वती पूजा समिति के तत्वावधान में माघ शुक्ल सप्तमी के पावन अवसर पर कन्या पूजन कार्यक्रम श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम सनातन परंपरा के अनुरूप आयोजित किया गया, जिसमें नारी सम्मान और सांस्कृतिक चेतना का संदेश स्पष्ट रूप से उभरकर सामने आया. कन्या पूजन की शुरुआत पंडित पवन पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचारी अनुराग आनंद को संकल्प दिलाकर की गयी. इसके बाद नौ कन्याओं का विधिवत पूजन किया गया. श्रद्धालुओं ने कन्याओं को देवी स्वरूप मानते हुए उनके चरण पखारे, तिलक किया तथा हाथ-पैरों में रंग लगाकर प्रसाद, दक्षिणा, कॉपी-कलम व लाल चुनरी भेंट कर सम्मानित किया. पूरे आयोजन स्थल पर भक्ति और आस्था का माहौल बना रहा. कन्याओं के पूजन के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने उनमें निहित शक्ति, करुणा और पवित्रता का अनुभव किया. बड़ी संख्या में ग्रामीणों व नगर वासियों की उपस्थिति से कार्यक्रम की भव्यता और बढ़ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
