पंचायती राज कार्यालय का डीडीसी ने किया औचक निरीक्षण

पंचायती राज कार्यालय का डीडीसी ने किया औचक निरीक्षण

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 1, 2025 6:12 PM

लखीसराय. समाहरणालय स्थित पंचायती राज कार्यालय का मंगलवार को डीडीसी सुमित कुमार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. डीडीसी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वयन को लेकर यहां पर तीन एजेंसियां कार्य कर रही है. ग्रामीण क्षेत्र में सोलर लाइट लगाने के कार्य में लापरवाही को लेकर एक कंपनी पर कार्रवाई की गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों कुछ सोलर लाइट नहीं लगायी थी, लेकिन अब सोलर लाइट इस माह में पूरा लगा दिया जायेगा. वहीं पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करने को लेकर भी कार्य शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 15वीं और छठी वित्त आयोग से भी ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने को लेकर पहल की गयी है. निरीक्षण के दौरान पंचायती राज कर्मियों को प्रतिवेदन नहीं उपलब्ध कराने को लेकर नोटिस भेजा गया है कि उन्हें किस परिस्थिति में प्रतिवेदन नहीं भेजी जाती है. डीडीसी ने कहा कि पंचायती राज के कार्य संतोषजनक नहीं है. आगे कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है