अधिवक्ता संजय कुमार के निधन पर शोक

अधिवक्ता संजय कुमार के निधन पर शोक

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 31, 2025 6:19 PM

लखीसराय. जिला विधिज्ञ संघ के नियमित सदस्य सह जिला किशोर न्याय परिषद सदस्य लखीसराय संजय कुमार का आकस्मिक निधन हो गया. इससे अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन से मर्माहत अधिवक्ताओं ने कहा कि उनके निधन से लखीसराय न्याय मंडल को अपूरणीय क्षति हुई है और जिस स्थान को उन्होंने खाली किया है उसकी पूर्ति असंभव है.सामाजिक समरसत्ता को बनाये रखने की भी कला उनमें भरी परी थी. प्रतिकूल परिस्थितियों को अनुकूल बनाये रखने में माहिर संजय जिला विधिज्ञ संघ लखीसराय का नेतृत्व भी किया. स्वर्गारोहण से उनके परिवार को क्षति हुई है. जिसे सहन करने के लिए भगवान संबल प्रदान कर उनके कष्ट और दुखों का हरण करें. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शंभू शरण सिंह, महासचिव सचिव सुबोध कुमार, कोषाध्यक्ष मुन्ना कुमार, सहायक सचिव अजय कुमार, अंकेक्षक अशोक कुमार ठाकुर, अधिवक्ता रजनीश कुमार, धन्नजय कुमार, अकबर अली, राजीव कुमार, अरविंद कुमार सुधांशु, रमेश कुमार त्रिपाठी, रंजीत कुमार सिन्हा अजय कुमार समेत, राखी कुमारी, विजय कुमार सावर्णी, शिवेश कुमार, वासुकी नंदन समेत सैकड़ों अधिवक्ताओं ने ईश्वर से प्रार्थना किया. जिला विधिज्ञ संघ इस दुखद बेला पर आहत परिवार के साथ है और आगे हर संभव सहयोग करने को कृतसंकल्पित है. इधर, अधिवक्ता संजय कुमार के निधन की खबर सुनने के बाद भाजपा नेताओं ने भी उनके आवास पर पहुंच गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अमरजीत प्रजापति ने कहा कि दिवंगत संजय कुमार भाजपा के जिला महामंत्री सहित कई पदों पर रहकर संगठन के दायित्वों का निर्वहन कर चुके थे. उनके निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है. मौके पर भाजपा के अमित सिंह, मुन्ना सिंह, संजीव कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है