विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने किया कुलपति का पुतला दहन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, लखीसराय इकाई द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय में परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त औपबंधिक प्रमाण के नाम पर कुलपति का पुतला दहन किया गया
लखीसराय. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, लखीसराय इकाई द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय में परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त औपबंधिक प्रमाण के नाम पर कुलपति का पुतला दहन किया गया. तीन सौ की अतिरिक्त शुल्क तथा आरलाल कॉलेज लखीसराय में आंतरिक परीक्षा एवं परीक्षा शुल्क में तीन सौ की बढ़ोतरी के विरोध में यह कदम उठाया गया. सोमवार को आरलाल कॉलेज परिसर में कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय छात्र अभाविप के नगर सह मंत्री मुकुंद कुमार ने किया. मौके पर अभाविप के जिला संयोजक ने छात्र नेता मनीष यदुवंशी ने कहा कि विद्यार्थी अब पूरी तरह तंग आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि एक ओर आरलाल महाविद्यालय द्वारा लगातार मनमाने ढंग से अवैध वसूली की जा रही है, जिसे रोकने के लिए कॉलेज प्रशासन कोई पहल नहीं कर रहा है, वहीं दूसरी ओर मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा भी तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है. परीक्षा शुल्क छह सौ निर्धारित होने के बावजूद नौ सौ रुपया तक वसूला जा रहा है, जो पूर्णतः अनुचित है. सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों से तीन सौ अतिरिक्त शुल्क तथा औपबंधिक के नाम पर वसूली करना छात्रों का आर्थिक शोषण है. महाविधालय के छात्र मोहित राज ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय की तानाशाही और आरलाल कॉलेज प्रशासन की मनमानी मिलकर पूरे विश्वविद्यालय क्षेत्र में अवैध वसूली को बढ़ावा दे रही है, जो छात्र हितों के विरुद्ध है. इस दौरान छात्रा संजना कुमारी ने बताया कि हम सभी गरीब परिवारों से आने वाले छात्र हैं. हमारे महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के शुल्कों के नाम पर पहले ही अवैध वसूली की जा चुकी है, और अब मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म के नाम पर 935 लिया जा रहा है, जिसे देना हमारे लिए संभव नहीं है. एक सेमेस्टर में कुल मिलाकर अत्यधिक फीस लग रही है. ऐसी स्थिति में आगे पढ़ाई जारी रखना, कक्षा करना या डिग्री प्राप्त करना बहुत कठिन होता जा रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि अवैध वसूली पर शीघ्र रोक नहीं लगायी गयी, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. मौके पर रिशू कुमार, मनीष कुमार, अजीत कुमार, मुस्कान, जिया, अदिति, संजय सानिया, रोनी, रानी मोहिनी, कुसुम आदि सैकड़ों छात्र-छात्रा मौजूद है. ———————————————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
