बिहार: लखीसराय में बाइक सवार की गोली मार कर हत्या, अवैध संबंध से जुड़े हैं घटना के तार, जानें पूरी बात

लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के हलसी-तरहारी राजकीय पथ से सौ गज की दूरी पर हमलावरों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पिपरा ग्रामीण सड़क के किनारे रविवार की सुबह दस बजे के आसपास की घटना है.

By Prabhat Khabar | April 24, 2023 1:35 AM

बिहार: लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के हलसी-तरहारी राजकीय पथ से सौ गज की दूरी पर हमलावरों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पिपरा ग्रामीण सड़क के किनारे रविवार की सुबह दस बजे के आसपास की घटना है. मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के करंडे थाना क्षेत्र के कुरमुरी ग्राम निवासी चंद्रिका यादव के 26 वर्षीय पुत्र लालू कुमार के रूप में हुई. घटना के बाद जुटी ग्रामीणों की भीड़ पहले इसे दुर्घटना समझ रही थी. नजदीक जाने पर कनपटी से खून बहते देख लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची हलसी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भिजवा दिया. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने मृतक युवक की ट्रैक्टर का डायनेमो लोड बाइक बरामद की. शव के पास ही झाड़ी से चकनाचूर रियलमी कंपनी के एंड्राइड मोबाइल के साथ 3.15 बोर का एक खोखा भी बरामद किया गया.

किसी अज्ञात युवक से हुई थी बकझक 

सदर अस्पताल लखीसराय पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक लालू के परिजनों के अनुसार वह अपने ट्रैक्टर का डायनेमो बनवाने को लेकर सिकंदरा जाने की बात कहकर घर से निकला था. अब उसकी हत्या की सूचना मिली. पोस्टमार्टम के दौरान मृतक लालू की वृद्ध मां व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों के अनुसार मृतक लालू अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र को छोड़ गया है. ग्रामीणों की मानें तो गौरा-पिपरा सड़क पर घटना के पूर्व उसकी किसी अज्ञात युवक से बकझक हो रही थी. इधर, सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने वाले ऑन ड्यूटी डॉ मणिभूषण ने बताया कि मृतक युवक के बांये साइड से कनपटी में एक गोली लगी है, जो दायीं ओर से निकल गयी है. वहीं पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.

अवैध संबंध की वजह से हत्या होने की कही जा रही बात: एसपी

मामले की जानकारी देते हुए एसपी पंकज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया अवैध संबंध में घटना को अंजाम दिये जाने की बात सामने आ रही है. मामले को लेकर शेखपुरा जिला के करंडे थाना की पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जल्द ही मामले का पूरी तरह से खुलासा कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version