चोरी से आम तोड़ की शिकायत पर गाली-गलौज, किसानों में आक्रोश

चोरी से आम तोड़ने की शिकायत करने पर गाली गलौज करने से आक्रोशित किसान गुरुवार की अपराह्न किसान सड़क पर उतर आये और सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के तीन मुहानी चौक के समीप एनएच 80 को अपराह्न 1:45 बजे से 2:45 बजे तक जाम रखा

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 15, 2025 7:07 PM

सूर्यगढ़ा. चोरी से आम तोड़ने की शिकायत करने पर गाली गलौज करने से आक्रोशित किसान गुरुवार की अपराह्न किसान सड़क पर उतर आये और सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के तीन मुहानी चौक के समीप एनएच 80 को अपराह्न 1:45 बजे से 2:45 बजे तक जाम रखा. सूचना के बाद सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम पुलिस बल के साथ जाम स्थल पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देते हुए किसानों को समझा बुझाकर जाम को हटाया. जहां पर किसान मानुचक गांव के कुछ लोगों पर पास के बगीचों में आम की फसल तोड़ लेने का आरोप लगा रहे थे. किसान की शिकायत थी कि इससे उन्हें काफी आर्थिक क्षति हो रही है. शिकायत करने पर गाली गलौज किया जाता है. थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को सूर्यगढ़ा थाना बुलाकर समस्या के निदान का भरोसा दिया. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि आवेदन में ग्रामीणों द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर मामले की सूचना दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है