परीक्षा के दूसरे दिन 780 परीक्षार्थी अनुपस्थित

परीक्षा के दूसरे दिन 780 परीक्षार्थी अनुपस्थित

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 11:37 PM

परीक्षा के दूसरे दिन 780 परीक्षार्थी अनुपस्थित

लखीसराय. जिले के 23 केंद्रों पर मांगलवार को मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित की गयी. इस दौरान किसी तरह की घटना घटित होने की सूचना प्राप्त है. मैट्रिक की परीक्षा में दोनों पालियों में गणित की परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली में 10 हजार 384 में 10 हजार 128 छात्र छात्रा शामिल हुए. जबकि पहली पाली में 256 एवं दूसरे पाली में 534 छात्र छात्रा ही शामिल नहीं हो सके. परीक्षा के दौरान सभी दंडाधिकारी पुलिस अधिकारी एवं एसडीओ चंदन कुमार, डीडीसी सुमित कुमार समेत अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. परीक्षा केंद्र के अंदर प्रथम पाली में सुबह नौ बजे से छात्र छात्राओं को प्रवेश कराया गया. दूसरी पाली में अपराह्न दो बजे तक अंदर प्रवेश कराया गया. शाम 5:15 बजे तक परीक्षा का संचालन कराया गया. वहीं दूसरे दिन भी कदाचार के आरोप में एक भी छात्र-छात्रा को निष्कासित नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है