17 जुलाई से शुरू होगी नयी डीएमयू सेवा शुरू
प्रतिनिधि, लखीसरायजमालपुर-किऊल-भागलपुर नयी डीएमयू सेवा का प्रारंभ आगामी 17 जुलाई से होगा. क्षेत्रीय उपभोक्ता सलाहकार समिति मालदा के सदस्य आशुतोष ने बताया कि वर्तमान में जमालपुर व किऊल के बीच जो डीएमयू चल रही है. उसका स्वरूप पूरी तरह बदल गया है. यह जेनरल डिब्बा से चलाया जा रहा था. इसमें इंजन बदलने में काफी […]
प्रतिनिधि, लखीसरायजमालपुर-किऊल-भागलपुर नयी डीएमयू सेवा का प्रारंभ आगामी 17 जुलाई से होगा. क्षेत्रीय उपभोक्ता सलाहकार समिति मालदा के सदस्य आशुतोष ने बताया कि वर्तमान में जमालपुर व किऊल के बीच जो डीएमयू चल रही है. उसका स्वरूप पूरी तरह बदल गया है. यह जेनरल डिब्बा से चलाया जा रहा था. इसमें इंजन बदलने में काफी विलंब होती थी. श्री कुमार के विशेष आग्रह पर मालदा के डीआरएम राजेश अर्गल द्वारा नयी डीएमयू सेवा को स्वीकृति प्रदान की गयी. नयी डीएमयू सुबह 9:10 बजे किऊल से खुलेगी व जमालपुर होकर सीधे भागलपुर तक जायेगी. काफी दिनों से किऊल से डीएमयू जमालपुर तक ही जाती थी. दिन में सीधे भागलपुर जाने के लिए कोई सवारी गाड़ी उपलब्ध नहीं था. यात्रियों को काफी असुविधा होती थी. अत्याधुनिक जर्मन तकनीकी से बने नयी डीएमयू में मोबाइल चार्जिंग के अलावे शौचालय की व्यवस्था होगी. यह गाड़ी 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. श्री कुमार ने बताया कि यह गाड़ी एक माह पूर्व से ही चलायी जानी थी लेकिन तकनीकी खराबी के कारण रैक को रिपेयर होने के लिए हलदिया भेजा गया. 12 जुलाई को रैक रिपेयर होकर जमालपुर आयेगा. नयी डीएमयू में इंजन वगैरह बदलने की आवश्यकता नहीं होगी. इधर भागलपुर तक सीधे डीएमयू सेवा शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है.
