यात्री के साथ दुर्व्यहार की शिकायत पर आरपीएफ एसआई निलंबित

आरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर को एक यात्री के साथ बदसलूकी करना महंगा पड़ गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 15, 2026 6:59 PM

-यात्री के द्वारा घटना का वीडियो अधिकारियों को भेजे जाने के बाद की गयी कार्रवाई

-किऊल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की रात का मामला

-एक यात्री का कॉलर पकड़कर बदतमीजी का है आरोप

लखीसराय.

आरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर को एक यात्री के साथ बदसलूकी करना महंगा पड़ गया. घटना के दौरान एक उक्त यात्री के सहयोगी के द्वारा अपने साथी के साथ दुर्व्यहार किये जाने की घटना का वीडियो बनाकर दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों के पास भेज दिये जाने के बाद आरपीएफ के वरीय अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दुर्व्यवहार करने वाले एसआई ललन कुमार सिंह को तत्काल निलंबित करते हुए उन्हें दानापुर रेल मंडल में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया.

बताया जा रहा है कि आरपीएफ किऊल पोस्ट के एक सब इंस्पेक्टर ललन सिंह को एक यात्री के साथ कालर पकड़कर बदतमीजी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यात्री अपने परिजनों के साथ धनबाद से किऊल आया हुआ था एवं वह किऊल से खाटू श्याम मंदिर के लिए ट्रेन पकड़ने वाला था. चेकिंग के दौरान आरपीएफ सब इंस्पेक्टर ललन सिंह एवं यात्री से नोक झोंक हो गया. जिससे आक्रोशित एसआई ने यात्री का कॉलर पकड़ लिया. जिसका वीडियो बनाकर उक्त यात्री के ही सहयोगी ने दानापुर के अधिकारियों को भेज दिया. जिससे कि कमांडेंट आरपीएफ के द्वारा कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से एसआई को निलंबित कर दिया. इस संबंध में झाझा के आरपीएफ सहायक कमांडेंट राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि एक यात्री के साथ बदसलूकी के आरोप में आरपीएफ अवर निरीक्षक ललन सिंह को निलंबित किया गया है. जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है