बिहार के इस शहर को मिली दो नई सड़कों की सौगात, 44 करोड़ रुपए से होगा सड़क निर्माण

Bihar: बिहार के एक प्रमुख शहर को मिली है दो नई सड़क परियोजनाओं की सौगात. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मंजूरी से 44 करोड़ रुपये की लागत से ये सड़कें बनेंगी, जिससे ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा और स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी.

By Anshuman Parashar | April 19, 2025 9:27 AM

Bihar: बिहार के लखीसराय जिले के ग्रामीण इलाकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को जिले के लिए दो नई सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जो केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) से बनेंगी. इन योजनाओं पर कुल 44 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे, और इनका उद्देश्य जिले की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है.

गांवों से कॉलेज तक आसान सफर

पहली परियोजना में हलसी से मांझवे तक 10.35 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा, जिसके लिए 25.96 करोड़ रुपये का खर्च निर्धारित किया गया है. इससे हलसी, मोहद्दीनगर, सेठना, बेहरांवा, गेरुआपुर संडा, शिवसोना, धीरा और अन्य दर्जनों गांवों को कनेक्टिविटी मिलेगी. इसके साथ ही जमुई जिले की सीमा तक कनेक्टिविटी को भी आसान बनाया जाएगा. इस मार्ग के निर्माण से लखीसराय के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को भी आने-जाने में सहूलियत मिलेगी.

स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे बड़ी राहत

दूसरी परियोजना में विद्यापीठ चौक से मोहनपुर तक 5.15 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा, जिसके लिए 18.16 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. यह सड़क विद्यापीठ चौक, रेहुआ, किशनपुर, मोहनपुर, रामचन्द्रपुर, पिपरिया, फुलवरिया, सुरजीचक जैसे गांवों को जोड़ने का काम करेगी. खासकर बाढ़ के समय जब रास्ते प्रभावित होते हैं, तब विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में सहूलियत मिलेगी, क्योंकि इस मार्ग में कई विद्यालय स्थित हैं.

ये भी पढ़ें: पटना में इस दिन बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जेपी गंगा पथ के इस एरिया में नहीं चलेंगी गाड़ियां

जल्द होगा काम की शुरुआत

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि शीघ्र निविदा जारी कर इन कार्यों की शुरुआत की जाए और तय समय सीमा में काम पूरा किया जाए. मंत्री ने भरोसा जताया कि इन सड़कों के निर्माण से लखीसराय जिले में न केवल कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी और आमजन को राहत मिलेगी.