कलश शोभायात्रा के साथ 24 घंटे का अखंड रामधुन शुरू

कलश शोभायात्रा के साथ 24 घंटे का अखंड रामधुन शुरू

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 6, 2025 6:00 PM

पीरीबाजार. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर पंचायत में रविवार को रामनवमी को लेकर कलश शोभायात्रा के साथ 24 घंटे का अखंड रामधुन का आयोजन किया गया. जिसमें सुबह सात बजे गाजे-बाजे ढोल-नगाड़े, घोड़े के साथ 151 कन्याओं द्वारा पैदल शुभ कलश शोभायात्रा की शुरुआत महरथपुर ठाकुरबाड़ी से प्रारंभ की गयी. साथ ही पूरे बरियारपुर पंचायत का भ्रमण किया गया. जगह-जगह लोगों द्वारा कन्याओं के लिए शरबत की व्यवस्था के साथ ही साथ पूरे सड़क को जगमगा दिया. पूरा क्षेत्र जय श्री राम के जयघोष से झूम उठा. शोभायात्रा में आचार्य राम उदय मंडल, राम प्रसाद यादव सहित प्रदीप कुमार, प्रदीप कुमार पांडेय, बरियारपुर मुखिया अभिषेक राज उर्फ चुन्नू, सरपंच मदन मंडल, प्रकाश महतो, सुक्कर मंडल, सुनील मंडल, चक्रधर यादव, रामप्रसाद यादव, राजेंद्र यादव, मुन्ना यादव सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है