अपने कार्यालय से दोपहर तक गायब रहे चिकित्सक
लखीसराय: सदर अस्पताल में चिकित्सकों का अपने चेंबर से गायब रहना नियति बन चुकी है. सदर अस्पताल में शनिवार को एक चिकित्सक को छोड़ शेष विभाग के चिकितसक अपने-अपने ओपीडी से गायब रहे. जिससे आंगतुक मरीज चिकित्सक नहीं पाकर बिना इलाज के मायूस होकर लौटते रहे.... ओपीडी में शनिवार को एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं […]
लखीसराय: सदर अस्पताल में चिकित्सकों का अपने चेंबर से गायब रहना नियति बन चुकी है. सदर अस्पताल में शनिवार को एक चिकित्सक को छोड़ शेष विभाग के चिकितसक अपने-अपने ओपीडी से गायब रहे. जिससे आंगतुक मरीज चिकित्सक नहीं पाकर बिना इलाज के मायूस होकर लौटते रहे.
ओपीडी में शनिवार को एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं रहे. एक दो विभाग को छोड़कर लगभग सभी विभाग के चिकित्सक अपने ड्यूटी से गायब पाये गये. दोपहर बारह बजे अस्पताल में सन्नाटा छाया रहा. इक्का-दूक्का विभागीयग कर्मी मौजूद भी थे तो वे अस्पताल के बाहर धूप सेंकते नजर आये. कुल मिलाकर सदर अस्पताल में कुछ भी व्यवस्थित नजर नहीं आ रहा था.
ओपीडी के अलावा नेत्र रोग, महिला विभाग, दंत विभाग, इमरजेंसील समेत अन्य विभाग के चिकित्सक एवं कर्मी अपने-अपने ड्यूटी से गायब ही रहे. सौ शैय्या वाले सदर अस्पताल के महिला, पुरूष वार्ड में भी भर्ती मरीजों की संख्या न के बराबर ही थी. सदर अस्पताल से चिकित्सकों का गायब रहना यह कोई नयी बात नहीं है.
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल से चिकित्सकों का गायब रहने दूसरा सबसे बड़ा कारण यह है कि सदर अस्पताल के लगभग सभी चिकित्सक अपना-अपना प्राइवेट क्लीनिक खोल रखे हैं. जिसके कारण अधिकांश समय चिकित्सक अपने प्राइवेट क्लीनिक में ही दे रहे हैं.जिसके कारण सदर अस्पताल के चिकित्सक अपने ड्यूटी से गायब रहते हैं.
