बगदादी के बाद अब अजहर मसूद की बारी है, आतंकी बोली बोलता है इमरान खान : गिरिराज सिंह

लखीसराय : केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के फायर ब्रिगेड नेता गिरिराज सिंह अपने पैतृक गांव आवास पर मंगलवार को देर शाम अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भारत में आतंकवाद पर अंकुश लगा है. कुछ सीमित लोग बच गये हैं, जो पाकिस्तान द्वारा पोषित हैं. बगदादी के मरने के बाद अब अजहर मसूद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 30, 2019 8:22 AM

लखीसराय : केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के फायर ब्रिगेड नेता गिरिराज सिंह अपने पैतृक गांव आवास पर मंगलवार को देर शाम अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भारत में आतंकवाद पर अंकुश लगा है. कुछ सीमित लोग बच गये हैं, जो पाकिस्तान द्वारा पोषित हैं. बगदादी के मरने के बाद अब अजहर मसूद की बारी है. उन्होंने कहा पाकिस्तान के इमरान खान आतंकवाद की बोली बोल रहा है.

जनसंख्या पर उन्होंनेकहा कि अब जनसंख्या नियंत्रण करने की जरूरत आ गयी है. अगर जनसंख्या नियंत्रण नहीं किया गया तो 2023 तक 23 में दस बच्चे पानी के लिए मर जायेंगे. वहीं, मुस्लिम नेता बदरूद्दीन अजमल धर्म के आड़ में बच्चे जन्म देना धर्म मानते हैं, मुंह में राम बगल में छुरी वाला बात है. मलयेशिया इंडोनेशिया में मुस्लिम धर्म नहीं है, क्या जो जनसंख्या नियंत्रण है. अब भारत में जरूरत आ गयी है जनसंख्या नियंत्रण का. उन्होंने कहा कि असम में कानून राज्य हित में है. आजादी के बाद सारे भारत में यह कानून लाना चाहिए था. मौके पर जयशंकर प्रसाद सिंह उर्फ भादों बाबू प्रो नरेंद्र कुमार भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार रामशोभा सिंह सुमन कुमार सुजीत कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version