जिप सदस्य ने खत्म की भूख हड़ताल

जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को समाप्त कर दिया. रविवार की देररात एआइएमआइएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने जिप सदस्य नासिक नदीर को जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल समाप्त कराई

By AWADHESH KUMAR | August 26, 2025 12:27 AM

किशनगंज. जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को समाप्त कर दिया. रविवार की देररात एआइएमआइएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने जिप सदस्य नासिक नदीर को जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल समाप्त कराई. इस दौरान किशनगंज एसडीएम अनिकेत कुमार भी मौजूद थे. मालूम हो कि अपनी मुख्य मांगों को लेकर जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर जिला मुख्यालय में टाउन हॉल के समक्ष पिछले तीन दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में थे. भूख हड़ताल पर बैठे जिप सदस्य नासिक नदीर की प्रमुख मांगों में प्रत्येक विषय के लिए शिक्षकों की बहाली, बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड में अंग्रेजी विषय अनिवार्य होनी चाहिए, स्वास्थ्य विभाग (कैंसर हॉस्पिटल) की मांग, आपदा विभाग (प्रखण्ड कोचाधामन अंतर्गत) अग्निशामक वाहन (बड़ी वाहन) की मांग, अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की मांग, महानन्दा, डॉक, मेची, रतुआ, कोल नदियों में बांध निर्माण कार्य सहित पूर्णियों में उच्च न्यायालय का एक बेंच की मांग और एसआईआर मामले में 11 दस्तावेज के अलावे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आधार कार्ड को मान्य करते हुए एसआईआर में शामिल करना शामिल था. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है