स्वास्थ्य सेवा को जनजन तक पहुंचाएं कर्मी

स्वास्थ्य सेवा को जनजन तक पहुंचाएं कर्मी

By AWADHESH KUMAR | April 3, 2025 8:20 PM

पहाड़कट्टा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाहिद रजा अंसारी की अध्यक्षता में गुरुवार को चार पंचायतों की एएनएम,आशा कार्यकर्ता व आशा फेसीलेटर की संयुक्त बैठक हुई. चार पंचायतों में कस्बा कलियागंज,बुढ़नई,फाला तथा डुबानोची पंचायत के सभी सात एएनएम तथा 50 आशा कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित थी. कर्मियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित सेवाओं को जनजन तक पहुंचाना है. गर्भवती महिलाओं व बच्चों को ससमय टीका हर हाल में लगाया जाना है. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एक भी गर्भवती महिला और बच्चा टीकाकारण कार्य से वंचित नहीं रहे. शिकायत मिलने पर संबंधित कार्यकर्ता पर कार्रवाई की जाएगी. इसी प्रकार गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच भी समय पर करना सुनिश्चित करेंगे. इस मौके पर पुरुष तथा महिला परिवार नियोजन से जुड़े कई महत्वपूर्ण टिप्स उपस्थित कार्यकर्ताओं से साझा किये गए. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाहिद रजा अंसारी,स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील कुमार,डब्ल्यूएचओ फील्ड मॉनिटर प्रमोद कुमार,बीसीएम सरिता कुमारी, पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है