महिलाओं ने रखा हरितालिका तीज व्रत
सहनी टोला दरभंगिया टोला बंगाल के डेंगुजोत सिंघियाजोत नेपाल के भद्रपुर आदि क्षेत्रों में महिलाओं ने धूमधाम से हरितालिका तीज मनाया
गलगलिया. मंगलवार को सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया गलगलिया बस स्टैंड सहनी टोला दरभंगिया टोला बंगाल के डेंगुजोत सिंघियाजोत नेपाल के भद्रपुर आदि क्षेत्रों में महिलाओं ने धूमधाम से हरितालिका तीज मनाया. हिंदू मान्यता में हरितालिका तीज का बड़ा महत्व माना गया है. यह व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करती है.महिलाओं के प्रिय त्यौहार हरियाली तीज को लेकर घरों में एक दिन पूर्व से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थीं.सोमवार की दोपहर से ही महिलाओं ने अपने हाथों पर मेंहदी रचना शुरू कर दिया यह सिलसिला मंगलवार को सुबह भी जारी रहा.महिलाओं ने सज -धजकर पूजा अर्चना की भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करके अपने पतियों के लिए लंबी उम्र की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
