सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
प्रखंड के खैखाट सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत मामले में सड़क जाम करने की सूचना मिलने पर मंगलवार को एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार के नेतृत्व में बहादुरगंज थाना एवं आसपास के कई थाने की पुलिस ने दंगा नियंत्रण टीम के साथ खैखाट चौक से कुम्हिया चौक तक फ्लैग मार्च निकाला.
ठाकुरगंज.प्रखंड के खैखाट सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत मामले में सड़क जाम करने की सूचना मिलने पर मंगलवार को एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार के नेतृत्व में बहादुरगंज थाना एवं आसपास के कई थाने की पुलिस ने दंगा नियंत्रण टीम के साथ खैखाट चौक से कुम्हिया चौक तक फ्लैग मार्च निकाला. मामले में एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल महिला की मौत के बाद उपद्रवी तत्वों द्वारा गलगलिया- बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर अवैध तरीके से सड़क जाम करने की सूचना के साथ ही पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. दरअसल पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशानुसार क्षेत्र में बेहतर विधि – व्यवस्था के संचालन को लेकर पुलिस तत्पर है. तमाम गतिविधि एवं सूचनाओं पर पुलिस की पैनी नजर है. रही बात दुर्घटना में घायल महिला की मृत्यु हो जाने की तो प्रशासन सरकारी मुआवजा दिलाने हेतु हरसंभव सहयोग को तैयार है. फ्लैग मार्च में बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार, दिघलबैंक थानाध्यक्ष सोमेश कुमार, गंधर्वडांगा थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार, पीएसआई प्रिंस कुमार, सूरज कुमार, राहुल कुमार सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी एवं जवान साथ थे. बतातें चलें कि बीते रविवार की सुबह खैखाट चौक समीप ट्रक एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस मामले में ट्रक चालक की शिकायत पर बंधक बनाकर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने इकरा पंचायत के सरपंच खैखाट निवासी नदीम सहित तीन के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए दूसरे ही दिन सभी नामजदों को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
