रमजान के पवित्र माह में गरीबों की मदद करनी चाहिए
रमजान के पवित्र माह में गरीबों की मदद करनी चाहिए
टेढ़ागाछ. प्रखंड की झुनकी मुसहरा पंचायत के झुनकी गांव गांव में शुक्रवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ. इसमें दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए. मौके पर रोजेदारों ने रोजा खोला. समाजसेवी शाह आलम की ओर से आयोजित पार्टी में प्रखंड के पूर्व प्रमुख ने कहा कि रमजान के पवित्र माह में गरीबों की मदद करनी चाहिए. इस अवसर पर मौलाना फैजान ने कहा कि रोजेदारों को इफ्तार कराना बहुत बड़ी नेकी है. इस तरह के आयोजन से आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा कि किशनगंज की यही एक सुंदरता और खासियत है कि यहां सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के धर्म का आदर व सम्मान करते हैं. मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख इस्माइल आजाद, नकीर आलम, मास्टर मुनाजिर आलम, फैजान आलम, जिगर भारती, शाह फैज आलम, रवि कुमार दास, बसंत सिंह, देव मोहन सिंह मंडल अध्यक्ष,रकीम आलम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
