झारबाड़ी गांव में नाली नहीं रहने से जलजमाव की समस्या

पोठिया प्रखंड के उदगारा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 के झाड़बाड़ी गांव में नाली नहीं रहने के कारण जलजमाव की समस्या बन गयी है

By AWADHESH KUMAR | July 20, 2025 8:54 PM

पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड के उदगारा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 के झाड़बाड़ी गांव में नाली नहीं रहने के कारण जलजमाव की समस्या बन गयी है. हल्की बारिश से सड़क पर तालाब जैसा नजारा बन गया है. बारिश का पानी एवं घरों से निकलने वाला गंदा व दूषित पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. ग्रामीण मो जमाल, मो नसीर, मो जमरूल आदि ने बताया कि गांव में नाली निर्माण के लिए वार्ड सदस्य, पंचायत के मुखिया सहित प्रशासन से इसकी शिकायत की है, लेकिन सामाधान नहीं निकला. जलजमाव से सड़क पर पैदल चलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. खास कर वृद्ध-बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने जनहित के मद्देनजर झारबाड़ी गांव में नजीर के घर से मस्जिद होते हुए नवाहुल के घर तक नाली निर्माण की मांग प्रशासन से की है. इस सम्बंध में बीडीओ मो.आसिफ ने कहा कि ग्रामीण एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन कार्यालय में दें. जांच कर विभागीय स्तर से कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है